विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

डोकलाम में तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन की मांग कीं

डोकलाम में भारतीय और चीनी सेना के जवान आमने सामने हैं और देश में गोलाबारूद की कमी की खबरें भी सामने आईं.

डोकलाम में तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन की मांग कीं
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: डोकलाम में भारतीय और चीनी सेना के जवान आमने सामने हैं और देश में गोलाबारूद की कमी की खबरें भी सामने आईं. अब रक्षा मंत्रालय ने हथियार और गोला-बारूद प्रणालियां की खरीदारी में तेजी लाने के लिए वित्त मंत्रालय से 20 हजार करोड़ रुपये और आवंटित करने की मांग की है. सरकार ने संक्षिप्त अवधि के ‘प्रचंड युद्ध’ के लिए तैयारियों को पुख्ता रखने को ध्यान में रखकर पिछले महीने सेना को गोलाबारूद एवं अन्य साजो-सामान सीधे खरीदने का अधिकार दे दिया था. अधिकारियों ने कहा कि इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की मांग की गई है.

सरकार ने केंद्रीय बजट में सशस्त्र बलों के लिए दो लाख 74 हजार करोड़ का बजट रखा था और इसके अलावा 20 हजार करोड़ रुपये की मांग की गई है. अधिकारियों ने दावा किया कि अतिरिक्त धन की मांग का सिक्किम के डोकलाम में चीन के साथ भारत के गतिरोध से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत से युद्ध के लिए चीनी मीडिया और अधिकारियों ने दी कड़ी चेतावनी

उन्होंने कहा कि रक्षा आयात पर सीमा शुल्क छूट वापस लेने से रक्षा मंत्रालय पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है और वित्त मंत्रालय से आग्रह किया गया है कि अतिरिक्त कोष का आवंटन कर इसे पूरा किया जाए.
VIDEO : संसद में सुषमा स्वराज का चीन पर बयान

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने संकेत दिया है कि अतिरिक्त धन की मांग पर ‘‘जल्द से जल्द’’ विचार किया जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com