भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 समिट होने जा रहा है. इसे लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से NDTV के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता ने भारत की वैश्विक स्थिति को कैसा आकार दिया. वहीं, कश्मीर के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि आर्टिकल 370 निरस्त करना भारत के 10 वर्षों में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि में एक है. ये इंटरव्यू NDTV की मेगा एक्सक्लूसिव सीरीज़ #DecodingG20WithNDTV का हिस्सा है.
S Jaishankar Exclusive Interview Highlights in Hindi :
इंटरव्यू के आखिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये वक्त री-ग्लोबलाइजेशन का है. हम मिलकर हर समस्या का हल निकाल सकते हैं.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से NDTV के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. (यहां पढ़ें 10 खास बातें)
भारतीय क्षेत्रों के अपने मैप में दिखाने की चीन की हिमाकत को लेकर पूछे गए सवाल पर जयशंकर ने कहा, "ऐसा करना उनकी पुरानी आदत रही है. अक्साई चीन और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. हमारी सरकार का रुख देश के हिस्सों को लेकर बेहद साफ है. अनाप-शनाप दावे करने से दूसरों के इलाके आपके नहीं हो सकते"
भारत में 2030 तक कामकाजी आबादी सबसे ज्यादा होगी. साथ ही दुनिया आर्थिक भूगोल को पूर्वी देशों की ओर स्थानांतरित होते देख रही है, मैकिन्से ने शनिवार को जी20 अर्थव्यवस्थाओं में सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाली अपनी रिपोर्ट में कहा. (यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी रिपोर्ट)
🔴 #SJaishankarToNDTV | विदेशमंत्री एस जयशंकर से बात करेंगे NDTV के संजय पुगलिया, और जानेंगे - कैसे जी20 की अध्यक्षता ने भारत की वैश्विक स्थिति को आकार दिया.
- NDTV India (@ndtvindia) August 28, 2023
यह मेगा एक्सक्लूसिव हमारी सीरीज़ #DecodingG20WithNDTV का हिस्सा है और इसे NDTV नेटवर्क पर लाइव देखें
⏰: शाम 4 बजे से... pic.twitter.com/gxfLzyF4VT