प्रतीकात्मक चित्र
करीमनगर:
तेलंगाना के करीमनगर की सत्र अदालत ने गुरुवार को तीन साल की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में 30 साल के एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. सुरेश ने जक्कूला वेंकटस्वामी को आईपीएस की धारा-376 (बलात्कार) और 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया.
जक्कूला पेशे से श्रमिक है और वह इस साल 27 फरवरी को कतराम मंडल के धमेराकुंता गांव में लड़की को अपने घर ले गया था जहां उसने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने अपराध के 6 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. सुरेश ने जक्कूला वेंकटस्वामी को आईपीएस की धारा-376 (बलात्कार) और 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया.
जक्कूला पेशे से श्रमिक है और वह इस साल 27 फरवरी को कतराम मंडल के धमेराकुंता गांव में लड़की को अपने घर ले गया था जहां उसने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने अपराध के 6 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Death Penalty, Rap N Murder Case, Karimnagar, Session Court, तेलांगना के करीमनगर, नाबालिग के साथ बलात्कार