मुंबई:
महाराष्ट्र में बीजेपी से 25 साल पुराना गठबंधन तोड़कर राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन चुकी शिवसेना का अब बीजेपी सरकार में शामिल होना तय है। तीन दिन बाद होने वाले देवेंद्र फडनवीस मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेते दिखाई देंगे।
बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए आज मुख्यमंत्री फडणवीस दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और शिवसेना से हुई बातचीत का ब्योरा दिया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के जिन विधायकों को जगह दी जाएगी, उनमें सुभाष देसाई, दिवाकर राओते, एकनाथ शिंदे और गुलाब राव पाटिल शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
देवेंद्र फडणवीस सरकार, मंत्रिमंडल विस्तार, महाराष्ट्र, बीजेपी, शिवसेना, Maharashtra, Devendra Fadanvis, भाजपा शिवसेना गठबंधन, Devendra Fadnavis Government, Cabinet Expansion, Shiv Sena, BJP Shiv Sena Alliance