आरटीआई कार्यकर्ता और आप पार्टी के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा की कथित मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक हालात से तंग आकर उसने अपने साले के साथ अपनी मौत की साजिश रची थी। पुलिस का दावा है कि कार में जिस शख्स की लाश मिली थी वह एक मानसिक रोगी था, जिसे मारकर चंद्रमोहन ने अपनी कार में रख दिया था।
फिर अपनी पहचान छुपाकर वह नितिन शर्मा के नाम से बेंगलुरु में रहने लगा और एक कंपनी में काम करने लगा। अपनी गर्लफ्रेंड को भी उसने वहीं बुला लिया, लेकिन कम सैलरी की वजह से दोनों में अनबन होने लगी। उसने लड़की के परिजनों को तिरुपति में होने की जानकारी दी, लेकिन जांच में पाया गया कि यह नंबर बेंगलुरु का है।
छानबीन के बाद पुलिस ने कंपनी से ही चंद्रमोहन को धर दबोचा, लेकिन उसने अपना नाम नितिन शर्मा ही बताया। बाद में उसके हाथ पर गुदे हुए टैटू से पता चला कि वह चंद्रमोहन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं