विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

डीडीसीए अनियमितता मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोला, जेटली से इस्तीफे की मांग

डीडीसीए अनियमितता मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोला, जेटली से इस्तीफे की मांग
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डीडीसीए अनियमितता मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए सीधे वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस ने इस मामले में जांच आगे बढ़ाने को लेकर केजरीवाल सरकार पर ढीला रवैय्या अपनाने का आरोप भी लगाया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शुरुआत की तो कांग्रेस ने भी एक मोर्चा खोल दिया। डीडीसीए की गड़बड़ियों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की और जेटली का इस्तीफा भी मांगा।

केजरीवाल सरकार की मंशा पर भी सवाल
जेटली 1999 से लेकर 2013 तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए के चेयरमैन रहे। आरोप है कि इस दौरान डीडीसीए में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं। कुछ क्रिकेटरों की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए 12 नवंबर को एक कमेटी बना दी थी जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में आ गई थी। इसके बाद मामले की जांच में देरी को लेकर कांग्रेस केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है। अजय माकन कहते हैं कि कंपनी एक्ट के तहत जांच संभव नहीं। उसे कोर्ट मानीटर्ड सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए।

मंगलवार को ही केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर पड़े सीबीआई छापे को जेटली की फाइल से जोड़ा था। अब आदमी पार्टी भी उनका इस्तीफा मांग रही है। अब यह दोहरी मोर्चाबंदी जेटली के लिए राजनीतिक परेशानी तो पैदा कर ही सकती है। DDCA में अनियमितता के मामले को बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद पहले से उठाते रहे हैं। फिर इस मामले को केजरीवाल ने कैच कर लिया। अब कांग्रेस भी इस पिच पर तेज गेंदबाजी कर अरुण जेटली का विकेट लेना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
डीडीसीए अनियमितता मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोला, जेटली से इस्तीफे की मांग
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com