
हाल के दिनों कई विवादित बयानों से खुर्खियों में रहे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को पार्टी कारण बताओ नोटिस भेजा है। बीजेपी की ओर से अध्यक्ष अमित साह ने विवादित बयानों पर साक्षी महाराज से दस दिन के भीतर जवाब मांगा है।
साक्षी महाराज ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने के अलावा हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए जैसे विवादित बयान दिए थे। उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए वाले बयान पर पहले पार्टी ने उनके बयान को निजी बयान बताया था। हांलाकि विवादित बयान देने वाले साक्षी महाराज भी अपने बयान पर शर्मिंदा नहीं थे। बयान के दूसरे दिन उन्होंने कहा था रात गई, बात गई।
पीएम मोदी भी अपने नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नेता अपनी लक्ष्मण रेखा न लांघें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से अपने नेताओं के विवादित बयान देने से नाराज़ बताए जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ, साध्वी निरंजन ज्योति के बयानों से भी पार्टी की काफ़ी किरकिरी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं