विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

नीलामी में खरीदी गई दाऊद की कार आज सार्वजनिक रूप से जलायी जाएगी

नीलामी में खरीदी गई दाऊद की कार आज सार्वजनिक रूप से जलायी जाएगी
गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
मुंबई: इस महीने की शुरुआत में एक नीलामी के दौरान फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की कार की सफल बोली लगाने वाले दक्षिणपंथी हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को दिल्ली के करीब गाजियाबाद में इसे सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा।

चक्रपाणि ने मंगलवार को दिल्ली में कहा, 'हमारे संगठन ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दिन में एक और दो बजे के बीच इस कार को सार्वजनिक रूप से जलाने का फैसला किया है।' ऑल इंडिया हिंदू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले और रामजन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक चक्रपाणि ने कहा, 'दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों ने देश में और खासकर मुंबई में जो आतंकवाद फैलाया, कार को जलाना सांकेतिक रूप से उसी आतंकवाद का अंतिम संस्कार है।'

मुंबई में नौ दिसंबर को हुई दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी के दौरान चक्रपाणि ने हरी हुंडई एसेंट कार की महज 32,000 में सफल बोली लगाई थी। उन्होंने कहा, 'पहले मैंने इसे एंबुलेंस में बदलना चाहा था, लेकिन जब डी (दाऊद गिरोह) कंपनी के गुर्गों ने मुझे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी तब मैंने उनकी ही भाषा में जवाब देने का फैसला किया। मैं इसे सभी के सामने जलाने जा रहा हूं।'

इस कार को कुछ दिन पहले मुंबई से दिल्ली ले जाया गया था। कार बहुत ही जीर्ण-शीर्ण दशा में है। चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह खतरे से डरे हुए नहीं हैं लेकिन उन्होंने धमकी मिलने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत जरूर दर्ज करा दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीलामी, गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, दक्षिणपंथी, स्वामी चक्रपाणि, गाजियाबाद, Dawood Ibrahim, Car, Auctione, Swami Chakrapani, Ghaziabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com