दुर्गापुर : CM ममता बनर्जी के पैर में आई चोट, चॉपर पर चढ़ते समय हुआ हादसा

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसलकर नीचे गिर गईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की.

दुर्गापुर : CM ममता बनर्जी के पैर में आई चोट, चॉपर पर चढ़ते समय हुआ हादसा

ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) एक हादसे का शिकार हो गईं. उनके पैर में चोट लग गई है. बर्धमान के दुर्गापुर में चॉपर में चढ़ते समय यह हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल कर वह नीचे गिर गईं, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की. इस घटना में सीएम ममता बनर्जी को मामूली चोट लगने की खबर सामने आई है. हालांकि उन्होंने अपनी आसनसोल जाने की यात्रा जारी रखी. 

घर में गिरने से चोटिंल हुईं थीं मममता बनर्जी

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी चॉपर के भीतर जैसे ही घुसीं और सीट पर बैठने की कोशिश की उनका पैर फिसल गया. सुरक्षाकर्मी ने उनको तुरंत संभाल लिया. वैसे ये पहली बार नहीं है जब वह हादसे का शिकार हुई हैं. इससे पहल वह अपने घर में फिसल गई थीं, तब उनके सिर में चोट लग गई थी.मार्च महीने में ममता बनर्जी अपने घर में गिर गईं थीं. जिसके बाद घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम बनर्जी के माथे से खून निकलते तस्वीर भी सामने आई थी. 

विंडस्क्रीन से टकराने पर भी लगी थी चोट

वहीं जनवरी महीने में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गईं थीं. उनकी कार को एक अन्य वाहन से टक्कर से बचाने के लिए अचानक रोकना पड़ा था, तभी उनको हल्की चोट लग गई थी. जानकारी के अनुसार ड्राइवर के बगल में आगे बैठी ममता बनर्जी का सिर विंडस्क्रीन से टकरा गया था, जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी. 

पैर फिसलने से गिरीं ममता बनर्जी

अब एक बार फिर से सीएम ममता बनर्जी को चोट लग गई है. इस बार उनका पैर हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठते समय फिसल गया, गनीमत ये रही कि इस घटना में उनको ज्यादा चोट नहीं आई और उनको अपने आगे का कार्यक्रम स्थगित नहीं करना पड़ा.ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं. 

ये भी पढ़ें-जानलेवा रफ्तार ! अमेरिका में 3 भारतीय महिलाओं की मौत, पेड़ से टकराने से पहले 20 फीट उछली कार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-"CBI का गला घोंटने का अभियान": संदेशखाली में बम, हथियार मिलने पर चुनाव आयोग से TMC की शिकायत