विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

चक्रवात 'निसर्ग' को लेकर MHA ने समीक्षा बैठक, 9 जिलों में अलर्ट, NDRF की 40 टीमें तैनात

NDRF ने महाराष्ट्र, गुजरात और UT के दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 40 टीमों को तैनात किया है.

चक्रवात 'निसर्ग' को लेकर MHA ने समीक्षा बैठक, 9 जिलों में अलर्ट, NDRF की 40 टीमें तैनात

गृह मंत्रालय ने दिल्ली में समीक्षा के बाद महाराष्ट्र के 9 जिलों और मुंबई, ठाणे और सूरत और भावनगर सहित 9 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) के चक्रवात 'निसर्ग' को लेकर प्राप्त इनपुट के अनुसार, बुधवार को महाराष्ट्र तट पर 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और मुंबई और राज्य के अन्य तटीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान के साथ भूस्खलन होने की संभावना है. 

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एनसीएमसी की बैठक में चक्रवात की तैयारियों पर चर्चा की गई."

चूंकि तूफान का असर मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य तटीय जिलों जैसे रायगढ़ और पालघर सहित वलसाड, नवसारी, सूरत, भावनगर और गुजरात के भरूच जिलों और दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेशों पर पड़ सकता है. राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने एनसीएमसी को उनके द्वारा किए गए प्रारंभिक उपायों से अवगत कराया. एक अधिकारी बताते हैं, "दोनों राज्यों के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवश्यक आपूर्ति के पर्याप्त स्टॉक उनके पास उपलब्ध थे और सभी आपातकालीन सेवाएं तत्परता के साथ थीं."

उनके अनुसार दूरसंचार विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली बल्क एसएमएस सुविधा का उपयोग निवासियों को चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना के लिए किया जा रहा था और लोगों की निकासी भी चल रही थी. राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव ने निर्देश दिया कि चक्रवात मार्ग में निचले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं और समुद्र से सभी मछुआरों की वापसी सुनिश्चित करें.

राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों को बताया गया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा सकते हैं कि COVID रोगियों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं बाधित न हों. एजेंसियों को पावर, टेलीकम्युनिकेशन, न्यूक्लियर, केमिकल, एविएशन और शिपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और एसेट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक योजनाओं को सक्रिय करने के लिए भी निर्देशित किया गया था.

महाराष्ट्र और गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव और दादरा और नागर हवेली के प्रशासक और दमन और दीव के सलाहकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया. राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश और 1-2 मीटर की रफ्तार के साथ 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ चक्रवात के 3 जून दोपहर या शाम को महाराष्ट्र के तट पर पहुंचने की संभावना है. , यह कहा.

NDRF ने महाराष्ट्र, गुजरात और UT के दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 40 टीमों को तैनात किया है. अतिरिक्त टीमों को भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है. भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के जहाजों और हवाई जहाजों के साथ भारतीय सेना और भारतीय नौसेना की बचाव और राहत दल को स्टैंडबाय के साथ लगाया गया है. भारतीय तटरक्षक के जहाज पहले से ही समुद्र में मछुआरों को बचाने में लगे हुए हैं.

गृह मंत्रालय, शिपिंग, पावर, रेलवे, दूरसंचार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, परमाणु ऊर्जा, रसायन और पेट्रो रसायन, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य, आईएमडी, आईडीएस, एनडीएमए और एनडीआरएफ के मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया. एमएचए के बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए एनसीएमसी फिर से बैठक करेगा.

खबरों की खबर : इधर कोरोना उधर तूफान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com