गाजियाबाद के आला अधिकारियों के नाम पर साइबर ठगी करने की कोशिश हुई है. गाजियाबाद जिलाधिकारी और एसएसपी के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिश हुई है. दरअसल, जिलाधिकारी एसएसपी और एसपी प्रोटोकॉल का डीपी लगाकर साइबर ठगों ने अधिकारियों से अमेजॉन का गिफ्ट वाउचर मांगा. तीन दिन पहले गाजियाबाद के डीएम की फोटो लगाकर साइबर ठग ने उनके नीचे के अधिकारियों को मैसेज किया था.
गुरुवार को साइबर ठगों ने गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज की फोटो लगाकर एसपी सिटी को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था. यही नहीं कुछ देर बाद एसपी प्रोटोकॉल की फोटो लगाकर व्हाट्सऐप संदेश के जरिये CO से अमेजॉन गिफ्ट वाउचर मांगा गया. अब इस मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस और सर्विलांस पुलिस को सौंपी गई है. एसएसपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साइबर क्राइम से सतर्क रहने को कहा है.
ये Video भी देखें : कोल्हापुर के प्रशासन की अनूठी पहल, कन्वेयर बेल्ट से गणपति का विसर्जन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं