विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

जर्मन महिला से रेप : बिट्टी मोहंती को राजस्थान ले जाएगी पुलिस

जर्मन महिला से रेप : बिट्टी मोहंती को राजस्थान ले जाएगी पुलिस
कन्नूर/जयपुर: केरल में गिरफ्तार किए गए जर्मन महिला से बलात्कार के दोषी बिट्टी मोहंती को पुलिस राजस्थान लेकर जाएगी। उसे ट्रेन से जयपुर ले जाया जाएगा, जहां उसके फिंगर प्रिंट मैच करवाए जाएंगे। इसे पूर्व बिट्टी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

गौरतलब है कि पुलिस ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे। बिट्टी केरल में ‘राघव राजा’ के नाम से रह रहा था। वह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी भी कर रहा था।

पयन्नूर की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एस स्मिता ने बिट्टी को 10 दिन के लिए केरल पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी। पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए बिट्टी को अपने साथ राजस्थान के साथ आंध्र प्रदेश और उसके गृह राज्य ओडिशा भी ले जाएगी।

दरअसल, केरस के बैंक की पाझायेंगाडी स्थित शाखा के कर्मचारियों को जब अपने इस सहकर्मी की पहचान के बारे में संदेह हुआ तब उस पर संकट आ गया। टीवी चैनलों पर प्रसारित विभिन्न यौन अपराधों के आरोपियों की तस्वीरों में उसे देखे जाने और दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के मद्देनजर इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें देखे जाने पर उसके सहकर्मियों को उस पर संदेह हुआ। बाद में बैंक अधिकारियों को एक गुमनाम खत भी मिला, जिसमें लिखा था कि जो शख्स वहां ‘राघव राजा’ के नाम से काम कर रहा है, वह दरअसल बिट्टी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्टी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान अपनी असली पहचान को स्वीकार कर लिया था पर शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष जब उसे पेश किया गया तब उसने इससे मुकरते हुए दावा किया कि वह फरार बलात्कारी नहीं है।

ओडिशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती के पुत्र बिट्टी खुद को आंध्र प्रदेश निवासी होने का दावा करता था और उसने अच्छी मलयालम बोलना भी सीख लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com