सीटीआई ने दिल्ली में व्यापारियों पर कोविड-19 प्रतिबंध न लगाने की अपील की

व्यापार संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से अनुरोध किया है कि भविष्य में कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों पर कार्यान्वयन करते समय व्यापारियों पर कोई प्रतिबंध न लगाया जाए.

सीटीआई ने दिल्ली में व्यापारियों पर कोविड-19 प्रतिबंध न लगाने की अपील की

सीटीआई ने डीडीएमए  को भी इस बारे में लिखा है. 

नई दिल्ली :

व्यापार संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से अनुरोध किया है कि भविष्य में कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों पर कार्यान्वयन करते समय व्यापारियों पर कोई प्रतिबंध न लगाया जाए. यह अनुरोध आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए किया गया है. सीटीआई ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को भी इस बारे में लिखा है. वह इस बात को लेकर चिंतित है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने पर व्यापारियों पर वायरस से संबंधित प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं जो व्यापार को प्रभावित करेगा.

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों और व्यावसायिक संगठनों की तरफ से घबराहट भरे संदेश आ रहे हैं. गोयल ने कहा, ‘‘सभी क्षेत्रों के व्यापारियों ने आगामी त्योहारी सत्र की तैयारी शुरू कर दी है और वे चिंतित हैं कि किसी भी प्रतिबंध से उनका व्यवसाय बाधित हो सकता है. कलाकार, गायक, अभिनेता, स्टाल, झूले, प्रकाश, ध्वनि, तंबू और रामलीला से जुड़े लोग पूरे वर्ष इस समय का इंतजार करते हैं.”

इसके अलावा, सीटीआई ने सभी से अपील की है कि वे समय पर अपना कोविड टीकाकरण और बूस्टर खुराक प्राप्त करें और जनता में महामारी प्रोटोकॉल बनाए रखें. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 2,419 कोविड मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा 12.95 प्रतिशत के साथ सकारात्मकता दर छह महीने में सबसे अधिक है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)