छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस महीने CRPF के तीन जवानों ने आत्महत्या की है (प्रतीकात्मक चित्र)
रायपुर:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटा गांव में स्थित सीआरपीएफ के 150 वीं बटालियन के शिविर में आरक्षक दिवाकर राव (37) ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिवाकर अपने बैरक में था. इस दौरान शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी. तब वह दिवाकर की बैरक की ओर भागे. वहां उन्होंने दिवाकर को खून से लथपथ देखा. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी.
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद जवानों ने दिवाकर को इलाज के लिए दोरनापाल शिविर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दिवाकर आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का निवासी था. दिवाकर के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस महीने सीआरपीएफ के तीन जवानों ने आत्महत्या की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटा गांव में स्थित सीआरपीएफ के 150 वीं बटालियन के शिविर में आरक्षक दिवाकर राव (37) ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिवाकर अपने बैरक में था. इस दौरान शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी. तब वह दिवाकर की बैरक की ओर भागे. वहां उन्होंने दिवाकर को खून से लथपथ देखा. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी.
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद जवानों ने दिवाकर को इलाज के लिए दोरनापाल शिविर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दिवाकर आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का निवासी था. दिवाकर के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस महीने सीआरपीएफ के तीन जवानों ने आत्महत्या की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं