विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

रायपुर : सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर जान दी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार तड़के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर जान दे दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के तेलीबांधा इलाके में विधायक निवास में तैनात सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के जवान एएस रायडू ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि रायडू तड़के तीन बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर करीब ही बने सीआरपीएफ मेस में गया और खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां तैनात अन्य जवान पहुंचे, जहां रायडू खून से लथपथ पड़ा था।

उन्होंने बताया कि जवानों ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी तथा रायडू को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवान ने की खुदकुशी, सीआरपीएफ जवान आत्महत्या, रायपुर, Jawan Commits Suicide, CRPF Jawan Shots Himself
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com