विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

खोई साख पाने की तैयारी : कोलकाता में CPM की अहम बैठक, 400 नेता ले रहे हिस्‍सा

खोई साख पाने की तैयारी : कोलकाता में CPM की अहम बैठक, 400 नेता ले रहे हिस्‍सा
कोलकाता: सीपीएम की अहम बैठक, प्लेनम, कोलकाता में शुरू हो गई है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस बैठक में पार्टी के 400 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में राज्य में होने वाले 2016 के विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति पर चर्चा होगी।

एक समय में पश्चिम बंगाल में एकछत्र राज चलाने वाले वामदल पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे और राज्य में 34 साल बाद उनके हाथ से सत्ता निकल गई थी। लोगों में पार्टी को लेकर अविश्वास यहीं ख़त्म नहीं हुआ। साल 2015 के लोकसभा चुनावों में पार्टी 42 सीटों में से केवल 2 पर जीत दर्ज कर सकी।

पार्टी एक बार फिर से राज्य में अपनी खोई साख को पाने की कोशिश में जुटी है और इस बार उसका मुक़ाबला केवल तृणमूल ही नहीं राज्य में तेज़ी से जनाधार बढ़ा रही बीजेपी से भी है। इससे पहले सीपीएम की इस तरह की बैठक 1978 में हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीपीएम, प्‍लेनम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, वामदल, CPM, Plenum, Kolkata, West Bengal, Left Parties