भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम (Binoy Viswam) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से अनुरोध किया है कि वह देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के बावजूद हालात की हकीकत जानने के लिये सुबह के वक्त ट्रेन से उत्तर भारत के किसी राज्य की यात्रा करें. बिनॉय ने मध्य प्रदेश में खुले में शौच करने को लेकर दो दलित बच्चों की कथित तौर पर पिटाई से मौत होने के बाद यह कहा. विश्वम ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से कुछ दिन पहले दो दलित बच्चों की मौत की जांच कराई जानी चाहिये और प्रधानमंत्री को अपने भाषण में इस घटना का जिक्र करना चाहिये.
संभाजी भिड़े ने कहा- UNGA में पीएम मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत क्योंकि...
उन्होंने लिखा है, "इस साल दो अक्टूबर को आप भारत को ‘खुले में शौच से मुक्त' देश घोषित करेंगे. मैं आपसे सुबह के वक्त ट्रेन से किसी भी उत्तर भारतीय राज्य की यात्रा का अनुरोध करता हूं. जब हमारी यह हकीकत है तो यह घोषणा कितनी सही है?"
पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर बापू के प्रपौत्र बोले- क्या ट्रंप खुद को...
उन्होंने कहा, "इससे पहले कि आप दो अक्टूबर को गांधीजी की स्मृति में भारत को खुले में शौच से मुक्त देश घोषित करें, इन दोनों बच्चों की मौतों के बारे में जानकारी जुटा लें." विश्वम ने लिखा है, ‘‘इन बच्चों को उनके स्कूल में अन्य बच्चों के साथ शौचालय साझा नहीं करने दिया गया या कुएं से पानी नहीं लेने दिया गया, उनकी अब हत्या कर दी गई.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं