विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

खतरा...तेज गति से बढ़ रहा देश में कोरोना संक्रमण, पांच दिन में जुड़ गए करीब एक लाख मामले

केसों की संख्‍या में इजाफे की यही रफ्तार जारी रही तो भारत जल्‍द ही कोरोना केसों के मामले में रूस (Russia) को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगा. रूस में अब तक कोरोना के छह लाख 53 हजार 479 केस दर्ज हुए हैं.

खतरा...तेज गति से बढ़ रहा देश में कोरोना संक्रमण, पांच दिन में जुड़ गए करीब एक लाख मामले
देश में कोरोना के केसों की संख्‍या छह लाख के पार पहुंच गई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Covid19 Pandemic: भारत में कोरोना वायरस के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में कोरोना केसों की संख्‍या बढ़ते हुए छह लाख के पार (Corona Cases In india) पहुंच गई है. देश में कोरोना केसों की संख्‍या इस समय 604641 तक पहुंच गई है. केसों की संख्‍या में इजाफे की यही रफ्तार जारी रही तो भारत जल्‍द ही कोरोना केसों के मामले में रूस (Russia) को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगा. रूस में अब तक कोरोना के छह लाख 53 हजार 479 केस दर्ज हुए हैं. भारत कोरोना केसों के मामले में इस समय अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्‍थान पर है. वैसे भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 2,26947 है और देश में कोरोना से अब तक 17,834 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना के केसों की संख्‍या में हुई 'अच्‍छी खासी वृद्धि' खतरनाक संकेत दे रही है. हालत यह है कि पिछले पांच दिन में ही कोरोना के केसों में एक लाख का इजाफा हो गया है.

देश में 154 दिनों में कोरोना के मामलों की संख्‍या 6 लाख के पार पहुंची है. 19 मई को यानी 110 दिन में केसों की संख्‍या 1,01,139 तक पहुंची, इसके बाद तीन जून को केस 2,07,615 (15 दिन) तक पहुंच गई. इसके बाद केसों की संख्‍या में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया. 13 जून यानी 10 दिन में यह संख्‍या 3,08,993 तक जा पहुंची. 21 June को केसों की संख्‍या 4,10,461 हो गई यानी तीन लाख से चार लाख के आंकड़े को पार करने में 8 दिन लगे. अगले छह दिन में केस पांच लाख के पार पहुंच गए. 27 जून को देश में कोरेाना केसों की संख्‍या 5,08,953 दर्ज की गई थी. दो जुलाई यानी पांच दिन में कोरोना के केसों की संख्‍या 6,04,641 तक जा पहुंची है. कोरोना के केसों की यह रफ्तार खतरनाक संकेत दे रही है.
सिर्फ पांच दिन में जुड़ गए एक लाख COVID-19 केस...


भारत ने 154 दिनों में छह लाख केस का आंकड़ा पार किया
19 मई: 1,01,139 केस (110 दिन)

3 जून: 2,07,615 केस (15 दिन)

13 जून: 3,08,993 केस (10 दिन)

21 जून: 4,10,461 केस (8 दिन)

27 जून: 5,08,953 केस (6 दिन)

2 जुलाई: 6,04,641 केस (5 द‍िन).

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com