कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 39,35,585 हो गई. इसके अलावा 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 39,777 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 3,870 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 38,82,340 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,431 है. वहीं, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,051 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 34,43,980 हो गई है. इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 37,977 तक पहुंच गई है.
एक बुलेटिन में कहा गया है कि दिनभर में 3,561 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 33,87,839 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 18,164 है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 504 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 11,49,197 हो गई. मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया तथा मृतकों की संख्या अब भी 14,021 है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि दिनभर में 56 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने और 765 लोगों के गृह पृथकवास की अवधि पूरा करने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,31,637 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,539 है. उधर, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 401 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,86,422 हो गई है. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 4,109 तक पहुंच गई है.
एक बुलेटिन में कहा गया है कि 865 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,76,667 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,646 है.
COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं