
Corona Death UP, Meerut: उत्तर प्रदेश में एक और मरीज की कोरोना वायरस से मौत
खास बातें
- उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से दूसरी मौत
- पहली मौत गोरखपुर के एक युवक की हुई थी
- मृतक पहले से मधुमेह का मरीज था
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से दूसरी मौत हो गई है. पहली मौत गोरखपुर के एक युवक की हुई थी. अब मेरठ के एक 72 वर्षीय बुजुर्ग का कोविड-19 से निधन हो गया. बुजुर्ग को 29 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित की पुष्टि हुई थी. मृतक पहले से मधुमेह का मरीज था. यह मुंबई से आए एक कोरोनावायरस के मरीज के ससुर थे. बता दें, इससे पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत का मामला सामने आया था. इस मरीज की मौत सोमवार को हुई थी, लेकिन इसके पॉजिटिव होने का बुधवार को पता चला. डॉक्टरों का दावा है कि मरीज के परिजनों ने उसके यात्रा का ब्योरा नहीं दिया था. जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित निकलने के बाद हडकंप मच गया है. पुलिस ने उस क्षेत्र को सील कर दिया है, जहां मृतक रहता था. वहीं. मृतक के संपर्क में आए रिश्तेदारों समेत अन्य लोगों की पहचान की गई है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा, बस्ती जिला अस्पताल और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ की भी पहचान की जा रही है और क्वारंटाइन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 16,299 मामले
Delhi में पाया गया तेजी से फैलने वाला नया Omicron Sub-variant, जानिए किन लोगों को ज्यादा जोखिम
बुजुर्ग को थी ये बीमारी जिसमें बचने के चांस सिर्फ 50 प्रतिशत, डॉक्टरों ने किया फिर कुछ ऐसा कि बच गई जान, सभी हैं हैरान
गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी. उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. डॉक्टरों का दावा है कि मरीज के परिजनों ने उसके यात्रा का ब्योरा नहीं दिया था. जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित निकलने के बाद हडकंप मच गया था. पुलिस ने उस क्षेत्र को सील कर दिया था, जहां मृतक रहता था. वहीं. मृतक के संपर्क में आए रिश्तेदारों समेत अन्य लोगों की पहचान की गई है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा, बस्ती जिला अस्पताल और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ की भी पहचान की जा रही है और क्वारंटाइन किया जा रहा है.
VIDEO: Covid-19: कोरोना वायरस को लेकर NDTV की एक्सपर्ट्स से बातचीत