विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

Covid-19 : IIT कानपुर में सस्ते N95 मास्क का उत्पादन शुरू, आम लोगों को सहजता से मिलेगा

Coronavirus: आईआईटी कानपुर और स्टार्टअप इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर ने N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क का उत्पादन शुरू किया

Covid-19 : IIT कानपुर में सस्ते N95 मास्क का उत्पादन शुरू,  आम लोगों को सहजता से मिलेगा
आईआईटी कानपुर में एन 95 मास्क का उत्पादन शुरू हो गया है.
नई दिल्ली:

Coronavirus: भारत में कोविड 19 के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आईआईटी कानपुर और स्टार्टअप इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर ने N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क के उत्पादन की विशेष पहल की है. इन्होंने ग्रेड मास्क का उत्पादन शुरू किया है जो कि अब आम लोगों को सहजता से उपलब्ध हो सकेगा.  इस मास्क की बाजार में कीमत 70 से 80 रुपये होने की संभावना है. फेस मास्क आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एक आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण हैं. 

N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क का उत्पादन आईआईटी कानपुर के बिजनेस इनक्यूबेटर के परिसर में इनक्यूबेटर ई-स्पिन नैनोटेक की स्नातक की उपाधि प्राप्त कंपनी द्वारा वर्तमान में इनक्यूबेटेड कंपनी इंडीमा फाइबर्स के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें आईआईटी के संकाय सदस्यों प्रोफेसर शिवकुमार, प्रो रामकुमार, प्रो राजा अंगमुथु, प्रो गोपकुमार और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ मनीष कुलकर्णी व डॉ प्रभात द्विवेदी की मुख्य भूमिका है. यह किसी भी आईआईटी या भारत के किसी भी  शैक्षणिक संस्थान के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा की गई अपनी तरह की पहली पहल है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने कहा  कि “फेस मास्क कोविड-19 के खिलाफ जनता की सुरक्षा में पूर्ण बुनियादी आवश्यकता बन गए हैं और उपलब्धता या सामर्थ्य के कारण किसी को भी इस पर समझौता नहीं करना चाहिए. मैं ई-स्पिन नैनोटेक, इंडेमा फाइबर्स और हमारे संकाय को जनता के लिए व्यापक रूप से मास्क उपलब्ध कराने की चुनौती के लिए आभारी हूं. “

pg34ir3

ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि  “आज हर एक चेहरे पर मास्क इस कोविड-19 महामारी में एक नियमित वस्तु है. चूंकि वर्तमान में बाजार में कई उत्पादों की बाढ़ आ रही है, इसलिए किसी ग्राहक के लिए उत्पाद पर भरोसा करना बहुत महत्वपूर्ण है. ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड लगातार सामाजिक लाभ के लिए काम कर रहा है और भारतीय समुदाय को सुरक्षित उत्पाद प्रदान कर रहा है.”

b0hd8log

कंपनी N95 और N99 SWASA मास्क दोनों का निर्माण करेगी. लक्ष्य उत्पादन की मात्रा 25,000 मास्क प्रतिदिन है. उत्पादन के दौरान प्रदूषण को रोकने के लिए और एक सुरक्षित उत्पाद को लेकर जनता को आश्वस्त करने के लिए उत्पादन लाइन पूरी तरह से स्वचालित है. इस पहल के पीछे का विचार महामारी से लड़ने के लिए देश के सामूहिक प्रयास में योगदान करना है. इस कारण यह मास्क बहुत ही सस्ती दरों पर आम जनता को उपलब्ध होंगे. ये मास्क कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
Covid-19 : IIT कानपुर में सस्ते N95 मास्क का उत्पादन शुरू,  आम लोगों को सहजता से मिलेगा
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com