विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

अनलॉक के ‘स्तर-एक’ की योग्यता रखने के बावजूद मुंबई में जारी रहेंगे प्रतिबंध

बीएमसी ने कहा कि मुंबई में संक्रमण की दर घटकर 3.79 प्रतिशत रह गई है और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बिस्तर 23.56 प्रतिशत हैं.

अनलॉक के ‘स्तर-एक’ की योग्यता रखने के बावजूद मुंबई में जारी रहेंगे प्रतिबंध
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई में कोविड-19 संक्रमण दर और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बिस्तरों की संख्या में गिरावट आई है और शहर अनलॉक के ‘स्तर-एक' में जाने की योग्यता रखता है फिर भी इसे 27 जून तक ‘स्तर-3' में रहना होगा. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने इस महीने, साप्ताहिक कोविड-19 संक्रमण दर और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बिस्तरों की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की पांच स्तरीय योजना की घोषणा की थी.

सरकारी आदेश के मुताबिक, उन शहरों और जिलों को ‘स्तर-एक' में रखा जाएगा जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत है और ऑक्सीजन तथा पर पड़े मरीज 25 प्रतिशत से कम हैं. ऐसे जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह हटाए जा सकते हैं. ‘स्तर-तीन' की श्रेणी में ऐसे जिलों को रखा गया है जहां संक्रमण की दर पांच से 10 प्रतिशत है और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बिस्तरों की संख्या 40 प्रतिशत से अधिक हैं.

ब्‍लैक फंगस का भी हॉटस्‍पॉट बन रहा महाराष्‍ट्र, अब तक सामने आए करीब 8 हजार केस

बीएमसी ने कहा कि मुंबई में संक्रमण की दर घटकर 3.79 प्रतिशत रह गई है और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बिस्तर 23.56 प्रतिशत हैं.

मुंबई : बच्चों के भविष्य पर आर्थिक संकट का असर, नहीं भरी फीस तो स्कूलों ने रोकी पढ़ाई

निकाय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मुंबई ‘स्तर-एक' में जाने की योग्यता रखता है लेकिन जनसंख्या घनत्व, शहर की भौगोलिक स्थिति, मुंबई महानगरीय क्षेत्र से शहर में आती लोकल ट्रेन और संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वर्तमान प्रतिबंध जारी रहेंगे.

तीसरी लहर से निपटने के लिए मुंबई के जंबो सेंटर में हो रही तैयारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com