विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

Covid-19 : भारत में कोरोना के नए मामलों में 7% की कमी, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर

Covid-19 Updates : भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस रेट 4.62% पर है. वहीं, रिकवरी रेट 94.09% पर है. पिछले एक दिन में 1,57,421 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कोविड से 3,53,94,882 लोग रिकवर हो चुके हैं.

Covid-19 : भारत में कोरोना के नए मामलों में 7% की कमी, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर
Covid-19 Cases Today : आज कोविड के नए मामलों में आई गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Covid-19 Updates : भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए हैं. वहीं, एक दिन में कोविड-19 से 310 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 टेस्टिंग हुई है. नए मामले सामने आने के बाद से देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों का केसलोड 17,36,628 हो गया है, यानी देश में इतने लाख मरीजों का कोविड का इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड का एक्टिव केस रेट 4.62% पर है. वहीं, रिकवरी रेट 94.09% पर है. पिछले एक दिन में 1,57,421 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोविड से 3,53,94,882 लोग रिकवर हो चुके हैं.

डेली पॉजिटिविटी रेट 14.43% पर चल रहा है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.92% पर है. 

पिछले 24 घंटों में 16,49,143 कोविड टेस्टिंग हुई है. वहीं, महामारी शुरू होने के बाद से अबतक कुल 70.54 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बात करें तो आज कल के मुकाबले इसमें 8.31% की तेजी आई है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 8,891 हो गए हैं. अभी सोमवार को मणिपुर में बड़ी संख्या में ओमिक्रॉन के मामले मिले थे. यहां ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 39 हो गई जबकि एक दिन पहले यह संख्या केवल सात थी. एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 32 नए मामलों का पता चला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: