विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2021

भारत में COVID-19 केस 1.8 करोड़ पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 3 दिन में

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में भारत में इस खतरनाक वायरस के औसत मामले तीन लाख से ज्यादा पाए गए हैं.

भारत में COVID-19 केस 1.8 करोड़ पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 3 दिन में
गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के करीब 3 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में भारत में इस खतरनाक वायरस के औसत मामले तीन लाख से ज्यादा पाए गए हैं. गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के करीब 3 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 80 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. सिर्फ पिछले 3 दिनों के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो यह संख्या 10 लाख से ज्यादा हो जा रही है. जबकि पहली बार 10 लाख तक पहुंचने में 169 दिनों का समय लगा था. पिछली लहर में कोरोना के सर्वाधिक मामले एक लाख के आंकड़े के इर्द-गिर्द रहे थे जिसके कारण पहली लहर में 10 लाख मामले सबसे कम 11 दिनों में पूरे हुए थे. पहली दिन से लेकर अब तक, 10 लाख मामले पूरे करने में इस वायरस ने कितना समय लिया है, इसे नीचे दिए गए टेबल से समझा जा सकता है.

Read Also: स्टडी में दावा, कोरोना वैक्सीन लगवाने से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 94% होती है कम

COVID-19 केस 18 मिलियन पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 3 दिन में
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद पहली बार 10 लाख, यानी 10,00,000 तक पहुंचने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए... फिर कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद पहले की तुलना में कुछ कम हुई, और प्रति 10 लाख केस की रफ्तार 65 दिन हो गई, लेकिन इस रफ्तार ने फिर चिंताजनक तेज़ी पकड़ ली है, और अब एक करोड़ 70 लाख केस से एक करोड़ 80 लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ तीन दिन का समय लगा है, और भारत में कुल एक करोड़ 83 लाख पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 455 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
17 जुलाई10,03,832169 दिन
7 अगस्त20,27,07421 दिन
23 अगस्त30,44,94016 दिन
5 सितंबर40,23,17913 दिन
16 सितंबर50,20,35911 दिन
28 सितंबर60,74,70212 दिन
11 अक्टूबर70,53,80613 दिन
29 अक्टूबर80,40,20318 दिन
20 नवंबर90,04,36522 दिन
19 दिसंबर1,00,04,59929 दिन
22 फरवरी1,10,05,85065 दिन
29 मार्च1,20,39,64435 दिन
9 अप्रैल1,30,60,54211 दिन
15 अप्रैल1,40,74,5646 दिन
19 अप्रैल1,50,61,9194 दिन
23 अप्रैल1,62,63,6954 दिन
26 अप्रैल1,73,13,1633 दिन
29 अप्रैल1,83,76,5243 दिन

साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल में अब तक 62,27,189 नए केस सामने आए हैं जबकि अप्रैल में अब तक 42,364 मौतें हुई हैं. अगर पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 अप्रैल (360960), 27 अप्रैल (3,23,144), 26 अप्रैल (3,52,991), 25 अप्रैल को 3,49,691 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को  3,32,730 और 22 अप्रैल के दिन 3,14,835 नए मामले सामने आए थे.

Read Also: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हुए कोरोना पोजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,79,257 नए मामले आए, 3645 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हुई जिनमें से 2,04,832 की जान जा चुकी है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 30,84,814 तक पहुंची चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com