विज्ञापन
This Article is From May 26, 2021

कोविड-19: पिछले 24 घंटे में एक बार फिर सामने आए 2 लाख से अधिक मामले और 4,157 की मौत

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन दैनिक मामले अभी भी 2 लाख के आस पास दर्ज किए जा रहे हैं.

Coronavirus in India: भारत में एक्टिव मामले 25 लाख के नीचे आए

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन दैनिक मामले अभी भी 2 लाख के आस पास दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इससे पहले मंगलवार को करीब 40 दिन बाद दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे (1.96 लाख) दर्ज किया गया था. इस अवधि में 4157 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख के नीचे पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों तादाद में 91,191 कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,95,591 हो गई है. 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या आज एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों से ज्यादा दर्ज की गई. बुधवार को 2,95,955 मरीज इससे ठीक होने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 2.43 करोड़ से ज्यादा हो गई है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2.71 करोड़ रही है. अगर बात करें मृतकों की तो अब तक कुल कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3 लाख 11 हजार 388 हो गई है. 

वहीं कोरोना के खिलाफ युद्ध में जांच और वैक्सीनेशन की गति को भी बढ़ाय़ा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक  22,17,320 लोगों की कोरोना जांच की गई. यह एक दिन में की गई सबसे ज्यादा जांच हैं. जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे बरकार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 9.42 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं इस अवधि में 20,39,087 लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी गई जिसके बाद वैक्सीन लाभार्थियों की कुल संख्या 20 करोड़ 6 लाख 62 हजार 456 हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com