विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

बांग्लादेशी महिला के मोहजाल में फंसा लेफ्टिनेंट कर्नल, गिरफ्तार

नई दिल्ली: सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल पर आईएसआई की संदिग्ध एजेंट एक बांग्लादेशी महिला से फेसबुक पर अनाधिकारिक संपर्क बनाने का मामला चल रहा है। इस महिला ने इससे पहले पिछले साल भी एक भारतीय अधिकारी को अपने मोहजाल में फांसा था।

सेना सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ जिले में तैनात इस अधिकारी पर फेसबुक पर महिला से अनाधिकारिक संपर्क बनाने के लिए कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी (सीओआई) में मामला चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोगों ने देखा कि यह अधिकारी फेसबुक पर बांग्लादेशी महिला से लगातार संपर्क में थे और चैटिंग करते थे।

हालांकि सेना सूत्रों ने कहा कि उनके बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं बना था, ये संबंध केवल साइबर जगत तक ही सीमित थे।

रिपोर्टों मे कहा गया है कि सेना अधिकारी को महिला ने मोहजाल में बांध लिया था। विदेशी खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर उसे मई में शहर के एक होटल से बांग्लादेशी महिला के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

शीबा नाम की यह महिला ने इससे पहले एक दूसरे भारतीय लेफ्टिनेंट कर्नल को भी अपने मोहजाल में फंसाया था। उस समय अधिकारी बांग्लादेश में की तैनात था। इसके बाद उस अधिकारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लिए ब्लैकमेल किया गया।

महिला और अधिकारी के साथ में फिल्माए गए टेप दिखाकर आईएसआई एजेंटों ने सेना अधिकारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए ब्लैकमेल किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangladeshi Woman, Honey-trapped, ISI, Lieutenant Colonel, बांग्लादेशी महिला, आईएसआई, लेफ्टिनेंट कर्नल, Honey-trapped By Bangladeshi Woman, बांग्लादेशी महिला के मोहजाल में फंसा कर्नल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com