विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

17 साल पुराने चुनावी हिंसा के मामले में सुखबीर बादल बरी

17 साल पुराने चुनावी हिंसा के मामले में सुखबीर बादल बरी
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
फरीदकोट: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को फरीदकोट की एक अदालत ने चुनाव के दौरान हिंसा करने के मामले में बरी कर दिया। सुखबीर और अन्य लोगों के खिलाफ 1999 में चुनाव के दौरान हिंसा करने के आरोप में 2006 में मामला दर्ज किया गया था।

न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार ने सबूतों की कमी के चलते शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर को इस मामले में बरी कर दिया। इस मामले में सुखबीर शनिवार को अदालत के समक्ष पेश भी हुए।

कोटकपुरा के निवासी नरेश सहगल ने सुखबीर और अन्य लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, फरीदकोट, अदालत, चुनाव के दौरान हिंसा, चुनावी हिंसा, Court, Sukhbir Badal, Poll Violence Case, Punjab, Faridkot