विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

पत्नी के काली होने पर उसकी आलोचना करने वाले शख्स को हाईकोर्ट ने किया बरी

पत्नी के काली होने पर उसकी आलोचना करने वाले शख्स को हाईकोर्ट ने किया बरी
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ (फाइल फोटो)
मदुरै:

मद्रास हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी कि काली होने के कारण पत्नी की आलोचना कर देने भर से व्यक्ति को उसे खुदकुशी के लिए उकसाने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता। परमशिवम की पत्नी 12 सितंबर, 2001 को मृत मिली थी।

कोर्ट की मदुरै पीठ के जस्टिस एम सत्यनारायण ने निचली अदालत के खिलाफ परमशिवम की याचिका मंजूर करते हुए कहा, 'काली होने की वजह से पत्नी की आलोचना करना उसका उत्पीड़न नहीं है और यह नहीं कहा जा सकता कि पति ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया।'

इससे पहले तिरुनेलवेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने परमशिवम को पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी ठहराया था और सात साल की कैद की सजा सुनायी थी। निचली अदालत ने 27 अक्तूबर, 2006 को उसे दहेज उत्पीड़न कानून के तहत भी तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी।

परमशिवम ने उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मद्रास हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ, परमशिवम, खुदकुशी के लिए उकसाने, Madras High Court, Madurai Bench, Dark Skinned, Instigating Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com