विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

विदेश नीति परिषद ने जरदारी से दखल देने का किया आह्वान

काउंसिल फॉर इंडियन फॉरेन पॉलिसी (भारतीय विदेश नीति परिषद) ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अनुरोध किया है कि वह नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव कम करने में अपनी भूमिका निभाएं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन फॉरेन पॉलिसी (भारतीय विदेश नीति परिषद) ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अनुरोध किया है कि वह नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव कम करने में अपनी भूमिका निभाएं।

जरदारी के नाम लिखित संदेश में अध्यक्ष वीपी वैदिक ने भारतीय सैनिकों की हत्या जैसी गंभीर गलती करने वाले पाक सैनिकों को दंडित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारतीय लोगों की नजर में उनकी सरकार की विश्वसनीयता बढ़ेगी।

वैदिक ने लिखा है कि इस घटना से दोनों देशों के बीच संबंधों को समान्य बनाने की प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर पड़ा है। भारत की जनता इस घटना को लेकर काफी दुखी और गुस्से में है। ऐसे में जनता सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के लिए दबाव डाल सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Foreign Policy, विदेश नीति परिषद, Asif Ali Zardari, आसिफ अली जरदारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com