विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते अधिकारी को किया गिरफ्तार

एसीबी को शिकायत मिली थी कि आरोपी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने प्रिंटिंग प्रेस के बिल भुगतान की राशि जारी करने के एवज में 27 हजार रुपये की मांग की थी.  

एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते अधिकारी को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसीबी की टीम ने बुधवार को सीईओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी को शिकायत मिली थी कि आरोपी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने प्रिंटिंग प्रेस के बिल भुगतान की राशि जारी करने के एवज में 27 हजार रुपये की मांग की थी.  एसीबी आर.पी. साय ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दुर्ग में कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित विनोद गुप्ता को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. 

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में दो ‘अनुपयोगी’ आईपीएस अधिकारी बर्खास्त किए गए

उन्होंने बताया, 'कोहका भिलाई-दुर्ग निवासी अजय सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी कि वीर नारायण सिंह स्मृति सहकारी प्रिंटिंग प्रेस मर्यादित से जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की स्टेशनरी की छपाई के बाद बिल भुगतान के लिए आरोपी ने 15 प्रतिशत रिश्वत की मांगी थी. छपाई के संबंध में अजय के दो बिल लंबित थे, जिसमें से एक बिल एक लाख 89 हजार 263 रुपये का था. इस बिल के भुगतान के लिए आरोपी विनोद गुप्ता से संपर्क करने पर बिल के भुगतान के एवज में 27 हजार रुपये की मांग की गई थी.'

Video :  राहुल गांधी के इंतजार में
अजय ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की. आरोपी ने अजय को दुर्ग स्थित कार्यालय में बुलाया था. जब अजय दुर्ग सीईओ के कार्यालय पहुंचा तब उसके साथ एसीबी की टीम भी थी. एसीबी की टीम ने आरोपी को दबिश दी और रिश्वत की धनराशि जब्त कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उम्रकैद और 5 करोड़ जुर्माना, जब प्लेन में फर्जी कॉल पर मिल गई थी तगड़ी सजा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते अधिकारी को किया गिरफ्तार
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Next Article
इस वजह से टमाटर हुआ लाल, 100 रुपये के पार पहुंच बिगाड़ा रसोई का बजट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com