Covid 19 Cases : भारत में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है है. पिछले 24 घंटे में 1,259 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन पहले कोरोना के 1270 मामले सामने आए थे. नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,485,534 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 35 लोगों की मौत हुई है.
देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,070 पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1705 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अभी तक वैक्सीन की 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं. कल 25 लाख 920 हजार 407 डोज़ दी गईं.
देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. भारत में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट राहत का संकेत देती दिखाई दे रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना के नए मामलों मे ंहल्की कमी देखी गई.
VIDEO: सिटी सेंटर : बंगाल विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई, टीएमसी MLA बोले- शुभेंदु अधिकारी ने मारा मुक्का
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं