कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 12,249 नए मामले

Covid-19 Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 81 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 81,687 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.19 फीसदी हो गया है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 12,249 नए मामले

Latest Covid-19 Cases Updates: फिलहाल देशभर में 81,687 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 12,249 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 23.4 फीसदी ज्यादा है. कल कुल 9,923 नए मामले सामने आए थे.  इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 31 हजार 645 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 81 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 81,687 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.19 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.60 फीसदी दर्ज की गई है.

कोविड संक्रमण से बढ़ सकता है Parkinson बीमारी का खतरा, चूहों पर की गई स्‍टडी में खुलासा

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 9862  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 25 हजार, 055 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.94 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट  2.90 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 85.88 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 3,10,623  सैंपल की जांच की गई है.

अमेरिका ने छह माह से पांच वर्ष तक के बच्‍चों के लिए कोविड वैक्‍सीन को दी मंजूरी

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.45 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो : मुंबई में कोविड के बीच फिर खुले स्कूल, कोरोना की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे बच्चे