
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 10,725 मामले सामने आए. इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44, 378, 920 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 94, 047 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 084 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 757, 385 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना से 527, 488 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23,50,665 वैक्सीनेशन हुआ, अब तक कुल 2,10,82,34,347 वैक्सीनेशन हो चुका है.
इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 76 वर्षीय महिला की मौत
इंदौर में पहले ही उच्च रक्तचाप और मधुमेह से जूझ रही 76 साल की महिला की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दिक्कतों के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराई गई 76 वर्षीय महिला ने सोमवार देर रात आखिरी सांस ली. सीएमएचओ ने बताया कि 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद बुजुर्ग महिला जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्होंने बताया कि महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले रखी थीं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर जिले में 11 नए मामलों के साथ कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 2,12,091 पर पहुंच गई जिनमें 1,469 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च 2020 को सामने आया था.
महाराष्ट्र में 1,913 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,913 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,89,389 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,208 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910 मामले सामने आए थे जबकि सात मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 1,320 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 309 नये मामले सामने आए हैं। नवी मुंबई इलाके में एक मरीज की मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं