विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 19.5 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 7,591 मामले

Covid-19: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9, 206 लोग ठीक हुए , अब तक कुल 43,802,993 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 19.5 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 7,591 मामले
भारत में नए COVID-19 केसों में 19.5% कमी (फाइल फोटो)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,591 नए केस सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या 44,415, 723 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 84, 931 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9, 206 लोग ठीक हुए , अब तक कुल 43,802,993 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527, 799 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में  24,70,330 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,11,91,05,738 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 525 नये मामले सामने आए

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 525 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,67,160 हो गई है. एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 38034 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटे में इससे किसी की मौत नहीं हुई है. इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 596 लोग ठीक हुये हैं और राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 35,23,858 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 5,268 लोग उपचराधीन हैं.

गुजरात में कोविड के 251 नए मामले, एक की मौत

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 251 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड के कुल मामले 12,69,687 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,006 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि 208 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने के वाले लोगों की संख्या 12,56,727 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1954 है तथा 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा 67 मामले मिले हैं। इसके बाद वडोदरा में 42, सूरत में 32, राजकोट में 21 और कच्छ में 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. रविवार को 69,191 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद अबतक टीके की 12.30 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

ये VIDEO भी देखें- ट्विन टावर के धस्वतीकरण के बाद क्या बोले आसपास के टावरों में रहने वाले लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com