कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,275 नए COVID-19 केस, कल से 2.1 फीसदी ज़्यादा

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 55 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही देश में COVID-19 से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 523,975 पहुंच गया है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,275 नए COVID-19 केस, कल से 2.1 फीसदी ज़्यादा

पिछले 24 घंटे में 13,98,710 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है और पिछले 24 घंटे में 3,275 नए COVID-19 केस देश भर में दर्ज किए गए हैं. जो कि कल से 2.1 फीसदी ज़्यादा हैं. वहीं इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस से कुल 55 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही देश में COVID-19 से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 523,975 पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटों में 3,010 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,47,699 हो गई है. देश भर में कोरोना की वैक्सीन भी तेजी से लगाई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,98,710 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है. अब तक कुल 1,89,63,30,362 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

मुंबई में भी बढ़े कोरोना केस

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को एक दिन में 119 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.66 दर्ज की गई है. मुंबई में अभी 642 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 7035 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं.

दिल्ली में 8 फीसदी के करीब कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में 4 म‌ई को कोरोना के 1354 न‌ए मामले आए, कोरोना के 1 मरीज की मौत हुई, कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.64% हो गई है. पिछले 24 घंटों में 17732 लोगों के टेस्ट किए गए और 1486 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5853 एक्टिव मामले और 1343 कंटोनमेंट जोन हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले PM मोदी, रूस-यूक्रेन जंग के बीच अहम मुलाकात