विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,827 नए COVID-19 केस, कल से 2.4 फीसदी कम

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,827 नए केस दर्ज हुए हैं, जो कि कल से 2.4 फीसदी कम है. वहीं इस अवधि के दौरान 24 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. जबकि देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,067 हैं.

भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,827 नए COVID-19 केस, कल से 2.4 फीसदी कम
पिछले 24 घंटे में 14,85,292 वैक्सीनेशन लगाई गई है.
नई दिल्ली:

Covid Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,827 नए केस दर्ज हुए हैं, जो कि कल से 2.4 फीसदी कम है. वहीं इस अवधि के दौरान 24 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. जबकि देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,067 हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,230 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. वहीं देश में अब तक कुल 42,570,165 लोग Covid 19 को मात दे चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 14,85,292 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. अब तक 1,90,83,96,788 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. देश में अब तक कोरोना के कुल 43,113,413 केस दर्ज किए गए हैं और इस वायरस से 524,181 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: मुंबई की 337 जर्जर इमारतें बीएमसी ने खतरनाक घोषित कीं, लोग घर छोड़ने को राजी नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com