विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

देशभर में COVID-19 के मरीज़ 31,000 पार, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं सबसे ज़्यादा 73 मौतें

Covid-19 India Updates: देश में कोरोनावायरस से अब तक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है.

देशभर में COVID-19 के मरीज़ 31,000 पार, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं सबसे ज़्यादा 73 मौतें
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 31,000 के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31,000 के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 24.55% हो गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. 

महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में Covid-19 संक्रमितों का आकंड़ा 9318 पहुंच गया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 729 नए मामले सामने आए और इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1388 लोग ठीक हो चुके हैं. उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में सोमवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है, वहीं अब तक कुल 18 लोगों की यहां मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब
गुजरात (Gujarat) में मंगलवार को कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,774 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. राज्य में जो नये मामले सामने आए है उनमें से सबसे अधिक 164 मामले अहमदाबाद से है. 

उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा वायरस
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमण का मामला बढ़कर 2053 पर पहुंच गया. वहीं तीन व्यक्तियों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डा. विकासेंदु अग्रवाल द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान में कहा गया, ‘मंगलवार को 66 नए कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए इस तरह प्रदेश के 60 जिलों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2053 हो गई है. दो रोगियों की मौत आगरा में जबकि एक व्यक्ति की मौत कानपुर में हुई है.'

वीडियो: CBSE के सचिव ने कहा, "रिजल्ट जल्द आने की कोई संभावना नहीं है"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
देशभर में COVID-19 के मरीज़ 31,000 पार, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं सबसे ज़्यादा 73 मौतें
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com