विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2022

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी, 24 घंटों में 7 की मौत

पिछले 24 घंटों में 2,09,801 कोविड परीक्षण किए गये हैं, जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या बढ़कर 89.59 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं.

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी, 24 घंटों में 7 की मौत
पिछले 24 घंटों में चार राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली:

देशवासियों के लिए यह राहत की बात है कि अब कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्याओं का सिलसिला धीरे-धीरे थमने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण से केवल सात मरीजों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत तथा स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 218.80 करोड़ टीके लगाए गए. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,968 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,99,466 तक पहुंच गयी है और सक्रिय मामले 34598 हैं एवं सक्रिय दर 0.08 प्रतिशत है. इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से 3,481 मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,36,152 हो गयी है. देश में मृतकों की संख्या 528716 है.

पिछले 24 घंटों में 2,09,801 कोविड परीक्षण किए गये हैं, जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या बढ़कर 89.59 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में चार राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है.

केरल में कोरोना के 620 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 8728 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 6728689 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71200 पर बरकरार है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 177 सक्रिय मामले घटने से कुल संख्या घटकर 2739 रह गयी है. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7971346 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148347 हो गया है.

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 68 मामले घटकर 2793 रह गए हैं. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 4022022 हो गयी. मृतकों की संख्या बढ़कर 40285 हो गया है उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 12 मामले बढ़कर 479 हो गए हैं और अब तक 2102247 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 23622 पर स्थिर है.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 76 मामलों में कमी आने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5339 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 3541177 पर ही बरकरार रही और मृतकों की संख्या 38047 पर बरकरार है.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 184 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 2868 रह गयी है और अब तक 2090668 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं. इसी अवधि में एक मरीज की मौत होन से मृतकों की संख्या 21509 हो गई है.

ओडिशा में भी 129 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 1007 रह गई है. इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1324230 तक पहुंच गयी है. इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9197 हो गया है.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से केन्द्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 114 हो गयी है. इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 474275 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 4785 पर स्थिर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com