विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 28, 2023

देश में फिर डराने लगा कोरोना, 11 राज्यों में नए वेरिएंट XBB1.16 के मिले 610 मरीज

Coronavirus In India Update: कोरोना से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. यहां नए वेरिएंट के मामले ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. राज्य में अब तक XBB 1.16 के 230 मरीज मिले हैं.

Read Time: 4 mins

कोरोना के एक्टिव केस ने 134 दिनों के बाद 10000 का आंकड़ा पार कर लिया है. 

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है. संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से कोरोना के नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोविड के XBB.1.16 वेरिएंट के कुल 610 मामले पाए गए हैं. हाल ही में कोरोना के नए मामलों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसमें इस वेरिएंट के कारण संक्रमित हुए लोग हो सकते हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने को कहा है.

INSACOG की रिपोर्ट में शामिल आंकड़ों के अनुसार, इस वेरिएंट के कारण सबसे अधिक कोरोना मामले महाराष्ट्र और गुजरात में पाए गए है. यहां इनकी संख्या 164 है.  XBB 1.16 वेरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था. उस दौरान दो सैंपल इस वेरिएंट के कारण पॉजिटिव पाए गए थे. 

आइए जानते हैं देश में कोरोना वायरस मामलों के बड़े अपडेट्स:-

भारत में कितने केस?
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 1805 नए मामले दर्ज किए गए. एक्टिव केस ने 134 दिनों के बाद 10000 का आंकड़ा पार कर लिया है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 214 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 214 नए मामले सामने आए. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.82% तक पहुंच गई. केस में बढ़ोतरी का करण यह है कि हम पूरी तरह से कोविड को लेकर लापरवाह हो गए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सफदरगंज हॉस्पिटल में कोविड कैटेगरी के 200 से अधिक बेड तैयार है.

महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के ज्यादा मामले
कोरोना से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. यहां नए वेरिएंट के मामले ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. राज्य में अब तक XBB 1.16 के 230 मरीज मिले हैं. इनमें से 151 पुणे से, 24 औरंगाबाद से, 23 ठाणे से, 11 कोल्हापुर से, 11 अहमदनगर से, 8 अमरावती से, और 1 मुंबई और रायगढ़ से हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि बाकी ठीक हो गए हैं. ज्यादातर रोगियों में कोरोना के नए वेरिएंट के हल्के लक्षण थे.

महाराष्ट्र में 98.15% है रिकवरी रेट  
राज्य में मंगलवार को 450 नए मामले सामने आए. इस तरह 24 घंटे में इन मामलों में 120% का उछाल देखा गया. पिछले 24 घंटों में 3 मरीजों की मौतें हुई हैं. अब तक राज्य में कोरोना के 2343 एक्टिव केस हैं. इनमें से पुणे में 604 केस और मुंबई में 663 केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की रिकवरी रेट 98.15% है.

गुजरात में नए केसों ने बढ़ाई चिंता
गुजरात में कोरोना के नए केसों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. लगातार तीसरे राज्य में 300 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई. 28 मार्च को राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 1976 पहुंच गई. राज्य में 24 घंटे में 316 नए केस रिपोर्ट किए गए. इससे पहले क्रमश: 301, 303 और 302 मामले रिपोर्ट किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 10 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, हालांकि पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-

फिर कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार! नए मामलों के साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल

भारत में फिर बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, बीते 24 घंटों में 1800 से ज्‍यादा नए मामले

3 साल बाद कोरोना वायरस का शिकार हुईं पूजा भट्ट, फैंस को बोलीं- कोविड अभी भी आपके पास है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Parliament in Pics: तस्वीरों में देखिए संसद में कौन किसके साथ नजर आया, किसने किसका किया विरोध
देश में फिर डराने लगा कोरोना, 11 राज्यों में नए वेरिएंट XBB1.16 के मिले 610 मरीज
धोखा और 40 गोलियां... बर्गर किंग हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन रेलवे स्टेशन पर आई नजर
Next Article
धोखा और 40 गोलियां... बर्गर किंग हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन रेलवे स्टेशन पर आई नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;