विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2023

भारत में फिर बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, बीते 24 घंटों में 1800 से ज्‍यादा नए मामले

कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 1805 नए मामले सामने आये हैं, ये रविवार को सामने आए 1890 केस से कम है, लेकिन कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्‍सा बढ़कर 10,300 हो गई

नई दिल्‍ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 1805 नए मामले सामने आये हैं, ये रविवार को सामने आए 1890 केस से कम है, लेकिन कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया. इधर, महाराष्‍ट्र में भी कोरोवा वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के 397 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्‍सा बढ़कर 10,300 हो गई है. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5,30,831 के पार चली गई है. दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

दिल्ली में COVID-19 के 153 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 9.13%
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 153 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 4.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को 6.66 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि बृहस्पतिवार को 4.95 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 117 मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले अक्टूबर में तीन अंकों में मामले दर्ज किए गए थे. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 84 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जबकि मंगलवार को 5.83 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 83 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,08,732 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि शनिवार को 1,675 परीक्षण किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com