विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

कोरोनावायरस: पंजाब में दो महिलाओं की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई सात

पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया.

कोरोनावायरस: पंजाब में दो महिलाओं की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई सात
पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई.
चंडीगढ़:

पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मृतकों में से एक लुधियाना की रहने वाली थी और एक पठानकोट की निवासी थी. लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि वहां एक निजी अस्पताल में 69 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. कोरोनावायरस से 75 वर्षीय जिस दूसरी महिला की मौत हुई वह पठानकोट की रहने वाली थी.अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के एक अस्पताल में उसकी मौत हुई.

अमृतसर की सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि महिला को तीन अप्रैल को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच पंजाब में तीन और व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 68 हो गई है.

दुनिया में सिर्फ 17 फीसदी लोग 20 सेकेंड तक हाथ धुलते हैं: लक्ष्मण नरसिम्हन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com