पीपीई किट वाले दुकानदार की समझदारी पर आप बोल ही पड़ेंगे, खाइके पान बनारस वाला...

Varanasi Coronavirus: अपनी, परिवार की और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए वाराणसी में पीपीई किट पहनकर पान बेचा रहा दुकानदार

पीपीई किट वाले दुकानदार की समझदारी पर आप बोल ही पड़ेंगे, खाइके पान बनारस वाला...

वाराणसी में अपनी दुकान पर पीपीई किट पहनकर पान लगाते हुए विशाल.

वाराणसी:

UP Coronavirus: देश में कोरोना के मरीज़ रोज ही बढ़ते जा रहे हैं. अनलॉक में दुकानें तो खुल गई हैं पर लोगों को अब पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. इसकी मिसाल पेश कर रहे हैं उत्तरप्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) के एक पान विक्रेता. यह ऐसे पान दुकानदार हैं जो कोरोना वायरस महामारी को लेकर बरती जा रही लापरवाही को लेकर अपने ग्राहकों का ही नहीं सामने से आने-जाने वालों का भी 'बंद अकल का ताला' खोल देते हैं. पान बेचने वाले ये दुकानदार कोरोना को मात देने के लिए पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर पान बेच रहे हैं. इनके इस एहतियात को लोग पसंद भी कर रहे हैं और इनकी दुकान पर आ भी रहे हैं.

पान की दुकान पर पीपीई किट पहने हुए व्यक्ति को पान लगाता देखकर आप सोचेंगे कि कोई डॉक्टर पान की दुकान पर क्यों बैठ गया? लेकिन हैरान होने की बात नहीं. बनारस में विशाल चौरसिया पहले  भी पान लगाते थे लेकिन कोरोना वायरस ने उन्हें एहतियात बरतने पर मजबूर कर दिया है. वे कहते हैं कि ''हमको बीमारी लग ना जाए. हमारी दुकान पर हजारों कस्टमर आ रहे हैं, किसको क्या है, हमें नहीं पता. हम सेपरेट रहेंगे और वह भी सेपरेट रहेंगे. मैं सैनिटाइजर यूज करता हूं. सैनिटाइजर लेकर आता हूं. कस्टमर के हाथ भी सेनिटाइज कर देता हूं. पैसे भी सेनिटाइज कराकर लेता हूं.''

अपनी पान की स्वादिष्ट गिलौरियों के लिए मशहूर विशाल कोरोना से बचने के लिए पीपीई किट के अलावा ग्लब्स भी पहनते हैं. साथ ही ग्राहकों और पैसे दोनों को सैनिटाइज़ करने के लिए सैनिटाइज़र भी रखते हैं. विशाल अपने दूसरे साथियों से भी सुरक्षा बरतने की अपील करते हैं. वे कहते हैं कि ''जितने भी पान के दुकान वाले हैं, भाई बहन, उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप सेपरेट करके दुकानदारी करें. पीपीई किट नहीं पहन सकते... पूरा जरूरी नहीं है, ग्लब्स पहनिए, मास्क लगाइए.. सर का जो होता है वह लगाकर बैठिए. पीपीई किट लगाकर बर्दाश्त कर सकते हैं तो बैठ जाइए क्योंकि इसमें गर्मी बहुत होती है.''

2i7j0c7o

पीपीई किट पहने इस दुकानदार को देखकर पान खाने के शौकीन भी इनके पास खिंचे चले आ रहे हैं और विशाल की पान की गिलौरियों का निडर होकर आनंद ले रहे हैं. इन्ही ग्राहकों में से एक धीरेन्द्र बघेल कहते हैं कि ''यहां मैं पान खाने आया था तो देखा यह पीपीई पहन रखे हैं और यह सुरक्षित हैं. तो दूसरी कोई जगह और मिल नहीं सकती है, तो मुझे लगा कि यहां पान खाएं और अपने आपको सुरक्षित रखें.'' 

7s0mroo8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक छोटे दुकानदार ने जैसे अपने को सुरक्षित कर रखा है वैसे सारे लोग करें तो कोई परेशानी नहीं होगी. पीपीई किट पहने रहना आसान काम नहीं है, इसमें विशाल को बहुत गर्मी लगती है लेकिन अपने बच्चों, परिवार और खुद के बचाव के ऐवज में ये गर्मी कुछ भी नहीं है.