विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 05, 2020

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद, देश में अब तक 30 मामले

कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम) को 31 मार्च तक बंद रखने का केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है.

Read Time: 3 mins

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम) को 31 मार्च तक बंद रखने का केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाकियों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है, क्योंकि अभी पेपर चल रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'बच्चों के बीच कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राथमिक विद्यालयों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी) को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
 


Coronavirus: HRD मंत्रालय ने छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों, सीबीएसई को दिया निर्देश

बता दें कि दुनिया के कई देशों के बाद कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसारता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 30 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे के मद्देनजर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत दे दी है.

Coronavirus: परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं स्टूडेंट्स, CBSE ने दी इजाजत

सीबीएसई (Central Board Of Secondary Education) ने ये साफ कर दिया है कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं. सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी. 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं उनके लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.

कोरोना वायरस की दस्तक से दिल्ली में काफी बढ़े मास्क और सैनिटाइजर के दाम

दिल्ली में बढ़े मास्क और सैनिटाइजर के दाम
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आम लोगों में जागरूकता बढ़ गई है और वे सावधानी बरतने लगे हैं. इसी क्रम में दिल्ली में मास्क और सैनिटाइजर के दाम बढ़ गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अधिक मांग होने के चलते मास्क और सैनिटाइजर की कमी पड़ गई है. परिणाम स्वरूप कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है.

VIDEO: भारत कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सक्षम: एम्स निदेशक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Election Results 2024 Live Updates: मनोहर लाल खट्टर को करनाल का मिला साथ या कांग्रेस ने मारी बाजी?
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद, देश में अब तक 30 मामले
दिल्ली पुलिस ने स्पेन में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया
Next Article
दिल्ली पुलिस ने स्पेन में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;