Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं रहा. बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली जेडीयू-बीजेपी सरकार के खिलाफ खासी हमलावर है. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को 'घर' बुलाने और राज्य से बीजेपी विधायक को अपनी बेटी को कोटा से वापस लाने के लिए विशेष पास जारी होने के मामले में भी आरजेडी बिहार के सीएम पर निशाना साध चुकी है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आज एक ट्वीट करके नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा, ' दुर्भाग्य है कि 42 दिनों के लॉकडाउन में कान्फ्रेंस बाबा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की गिनती 3-4 ही रह गई, उसमें भी बिहार का मटियामेट किया, वहीं भाई तेजस्वी यादव फेसबुक लाइव और चैनलों के माध्यम से हरदिन जन-सरोकार की बातें लेकर जनता के बीच हैं.#CM साहब को तो अंतड़ी में दर्द है, बाहर नहीं निकल सकते.!'
दुर्भाग्य है कि 42 दिनों के Lockdown में कान्फ्रेंस बाबा के PC की गिनती 3-4 ही रह गई, उसमें भी बिहार का मटियामेट किया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 6, 2020
वहीं भाई @yadavtejashwi, FB LIVE और चैनलों के माध्यम से हरदिन जन-सरोकार की बातें लेकर जनता के बीच हैं।#CM_सहाब को तो अँतड़ी में दर्द है, बाहर नहीं निकल सकते.!
अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफों के पुल भी बांधे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार सरकार और राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार के लॉकडाउन के दौरान विगत 40 दिनों के क्रियाकलापों का आकलन करें तो बिहार के मुख्यमंत्री जी प्रशासनिक क्षमता, संवाद, संवेदना, दूरदर्शिता आदि पैमानों पर पूरी तरह से विफ़ल नज़र आए. ख़ुद ही मांग, ख़ुद ही खंडन, ख़ुद का आग्रह, ख़ुद ही हाथ खड़े कर देना... सीएम कभी ट्रेन बंद करवाने का आग्रह करते हैं. कभी मज़दूरों की वापसी का कड़ा विरोध करते हैं.
गौरतलब है कि देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हुआ. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक लागू रहेगा. बिहार की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्या 536 है, इसमें एक्टिव केस 390 हैं. राज्य में चार लोगों की अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं