विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2020

महाराष्‍ट्र में सोमवार को आए कोरोना के 11015 नए केस, सात लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है. महाराष्ट्र में 17 अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या छह लाख के पार चली गई थी और मंगलवार को महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं.

महाराष्‍ट्र में सोमवार को आए कोरोना के 11015 नए केस, सात लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
महाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना के 6,93,398 केस सामने आ चुके हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Coronavirus Pandemic: महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नए मरीज (New cases of Corona in Maharastra) सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है. महाराष्ट्र में 17 अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या छह लाख के पार चली गई थी और मंगलवार को महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 212 और लोगों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं. 

मध्‍य प्रदेश में 24 घंटे में आए कोरोना के 1292 नए केस, 17 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 14,219 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है. अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,68,126 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी मुंबई में 743 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 20 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अबतक 1,37,096 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,442 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 18,267 मरीज उपचाराधीन हैं. 

केजरीवाल सरकार का दावा, कोरोना से निपटने के लिए अमेरिका ने दिल्ली मॉडल अपनाया

अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,107 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 90,257 हो गई है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई. पुणे में अबतक 2,345 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. अधिकारी के मुताबिक अबतक महाराष्ट्र में 36,63,488 लोगों की जांच की गई है. 

अनलॉक-4 में चल सकती है मेट्रो रेल, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com