Coronavirus Pandemic: देश की राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस (AIIMS) का एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह स्वास्थ्य कर्मी दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहता है. दरअसल जिस बिल्डिंग में यह स्वास्थ्यकर्मी रहता है उसमें 100 से 225 लोग रहते हैं, जिनमें से 80 फ़ीसदी एम्स में ही काम करते हैं
. इस लिहाज से अन्य लोगों को भी संक्रमण फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. दक्षिण दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने AIIMS के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पूरे स्टाफ की स्क्रीनिंग कराएं और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजी जाए. स्क्रीनिंग कराए जाने तक बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए ताकि कोरोना वायरस के इनफेक्शन को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 2300 से अधिक केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से गुरुवार के 128 केस शामिल हैं. गुरुवार को 84 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से उबरे भी. इस तरह कुल मिलाकर 808 लोग इस वायरस के प्रभाव से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. महानगरों की बात करें तो मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुजरात के अहमदाबाद और मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी इस वायरस के मरीजों की संख्या अच्छी खासी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं