विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

Coronavirus: देश में कोरोना केसों की संख्‍या 5700 के पार, मध्‍यप्रदेश में तीन प्रमुख शहर सील, महामारी से जुड़ी 10 बातें..

भारत की बात करें तो किए जा रहे तमाम उपायों के बावजूद यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 5700 के पार पहुंच गया है, इनमें से 5,095 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 472 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: देश में कोरोना केसों की संख्‍या 5700 के पार, मध्‍यप्रदेश में तीन प्रमुख शहर सील, महामारी से जुड़ी 10 बातें..
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ते हुए 5700 के पार पहुंच चुकी है, वहीं 160 से अधिक लोगों को इस महामारी के कारण जान गंवानी पड़ी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है. साथ ही बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है. जानें कोरोना वायरस की महामारी से जुड़ी 10 बातें.. 
 

1. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है, इसमें से आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है. 

2. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखने हुए भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले आदेश तक ये तीनों शहर सील रहेंगे. इसके साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान ने उन जिलों को भी सील करने का निर्देश दिया है, जहां से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए रहे हैं.  

3. मध्‍यप्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्‍या 229 तक पहुंच गई है, इसमें स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की संख्‍या भी अच्‍छी खासी है. राज्‍य में 13 लोगों को कोराना के कारण जान गंववानी पड़ी है. मध्‍यप्रदेश के नजदीक स्थित छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में अब तक केवल 10 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित थे, इसमें से 9 ठीक भी हो चुके हैं.

4. कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया. मास्‍क नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया जा सकता है. म्‍युनिसिपल अथॉरिटी ने महानगर के कई स्‍थानों के कोरोना वायरस के हॉट स्‍पॉट के रूप में उभरकर सामने आने के मद्देनजर यह फैसला किया है. 

5. महाराष्‍ट्र के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामले में गुजरात का स्‍थान आता है, जहां 16 लोगों की जान गई है. मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई है. पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1100
आंध्र प्रदेश34864
अरुणाचल प्रदेश100
असम2800
बिहार3801
चंडीगढ़1870
छत्तीसगढ़1090
दिल्ली669219
गोवा700
गुजरात1792516
हरियाणा147283
हिमाचल प्रदेश1821
जम्मू एवं कश्मीर15844
झारखंड400
कर्नाटक181285
केरल345832
लद्दाख14100
मध्य प्रदेश229013
महाराष्ट्र1,13511772
मणिपुर110
मिज़ोरम100
ओडिशा4221
पुदुच्चेरी510
पंजाब10148
राजस्थान381213
तमिलनाडु738218
तेलंगाना427357
त्रिपुरा100
उत्तराखंड3350
उत्तर प्रदेश361274
पश्चिम बंगाल103165
भारत में कुल मामले5,734 #473166
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 9 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# मामलों का राज्यवार वितरण पुष्टि पर निर्भर करता है...

6. देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 700 के करीब जा पहुंची है. कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले में देश की राजधानी दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 669 मामले सामने आए हैं, इसमें से 21 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों की मौत अब तक दिल्‍ली में हुई हैं. दिल्‍ली में कोरोना वायरस के अब तक जो भी मामले सामने आए हैं, इसमें से ज्‍यादातर निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित हैं. तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोग बाद में अपने-अपने राज्‍यों में पहुंचे जिससे यहां भी कोरोना के मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के चलते दिल्‍ली के हॉट स्पॉट को भी सील किया गया है. देश की राजधानी में मास्‍क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.

7. कोरोना वायरस के देश में सबसे अधिक मामले अब तक महाराष्‍ट्र में दर्ज हुए हैं, यहां अब तक 1135 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, इसमें से 117 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 72 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

8. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तरप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 350 के पार पहुंच चुकी है.कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी सरकार ने 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित हिस्सों (हॉट स्‍पॉट) को सील कर दिया है.इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, शामली और सहारनपुर जिले शामिल हैं. इनमें वो 15 जिले शामिल हैं, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 

9. दिल्‍ली के नजदीकी राज्‍यों यूपी, हरियाणा और राजस्‍थान में भी मामलों में कुछ इजाफा हुआ है. जनसंख्‍या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में कोरोना संक्रमण के अब तक 361 से अधिक केस हुए हैं, इसमें से 27 ठीक हए है जबकि वायरस के कारण राज्‍य में 4 लोगों की जान गई है. हरियाणा की बात करें तो राज्‍य में यह संख्‍या क्रमश: 147 (कुल मामले), 28 (ठीक हुए या माइग्रेट हुए) और 3 (मौतें) हैं. राजस्‍थान में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या 381 है, इससे से 21 ठीक हुए हैं जबकि तीन लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है.

10. दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 738 केस सामने आए हैं, इसमें 21 लोग ठीक/माइग्रेट हुए हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में कोरोना केसों की संख्‍या 427 और राज्‍य में हुई मौतों की संख्‍या 7 है. केरल में शुरुआत में कोरोना संक्रमण के काफी केस सामने आए थे लेकिन इस संख्‍या में अब कुछ कमी दर्ज हुई हैं. राज्‍य में अब तक कोराना के 345 केस दर्ज है और इसमें दो लोगों की जान गई है. कर्नाटक में कोरोना के 175 केस दर्ज हुए हैं और चार लोगों की अब तक मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में अब तक 305 मामले दर्ज हुए हैं जब तक चार लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

VIDEO: पीएम की ओर से खातों में पैसे, लॉकडाउन में 500 रुपए की मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com