विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

कोरोना वायरस और बारिश का मौसम : असली चुनौतियां अब शुरू होने वाली हैं, PM मोदी ने भी पहले से चेताया

कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे अपने चरम स्थिति में पहुंच रहा है. इसके साथ ही देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां सामने खड़ी हैं.

कोरोना वायरस और बारिश का मौसम : असली चुनौतियां अब शुरू होने वाली हैं, PM मोदी ने भी पहले से चेताया
Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा है कि गांवों में इस कोरोना को फैलने से रोकना है
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए साफ कहा है कि अब जब कोरोना वायरस की वैक्सीन या कोई हल नहीं निकलता है इसके साथ ही रहना सीखना होगा. उन्होंने  20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि इस बीमारी ने सीखा दिया है कि भारत को अब आत्मनिर्भर बनना होगा. इसके लिए 'लोकल के लिए वोकल' अपनाने का भी मंत्र दिया. प्रधानमंत्री मोदी के इस नारे को कभी बीजेपी के 'स्वदेशी लाओ, देश बचाओ' नारे की रिपैकेजिंग के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद का बंटवारा किस तरह इस पूरी जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी जाएगी. पीएम मोदी ने साथ ही लॉकडाउन-4 का भी ऐलान कर दिया है. 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे अपने चरम स्थिति में पहुंच रहा है. इसके साथ ही देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां सामने खड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि धीरे-धीरे कामकाज शुरू करना और इस बीमारी के फैलने को रोकना, ये दो मोर्चों पर बड़ी चुनौती है इस पर मिलकर काम करना होगा. पीएम मोदी ने इस बात के भी साफ संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को एक ही बार में हटाया जाना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांवों  में यह बीमारी न फैलने पाए इसके लिए हमें हर संभव कोशिश करनी चाहिए. पीएम मोदी की ये चिंता दरअसल अब एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि बीते 15 दिनों से बड़ी संख्या प्रवासी अपने घरों की वापस लौट रहे हैं. 

इस दौरान कई जगहों से खबरें आई हैं कि इन प्रवासियों में भी कोरोना वायरस पाया गया है. बीते कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे 7 प्रवासियों में कोरोना वायरस पाया गया है. इसी तरह कई प्रवासी जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों यात्रा कर रहे हैं उनमें भी कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका है. बिहार से जो रिपोर्ट आई है जिसमें  क़रीब डेढ़ लाख लोग पिछले एक हफ़्ते में लौटे हैं. इनमे से 1900 लोगों का रैंडम टेस्ट हुआ और 148 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. अभी तीन लाख से अधिक लोगों को आना है. जिस दिन अधिक जांच हुई,ज्यादा मरीज़ मिले. 

जैसे दस मई को 1907 सैम्पल में से 89 लोगों में संक्रमण पाया गया. एक दिन पहले 1388 में  52 लोगों में ये संक्रमण पाया गया था. पांच मई को 581 की जांच हुई और 7 लोग बीमार पाए गए. छह मई को 596 लोगों की जांच हुई और फिर 7 ही लोग संक्रमित मिले थे. फिलहाल बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से 12 आरएनए एस्ट्रैक्टर, 12 आरटी पीसीआर सहित कई उपकरणों की मांग की है. प्रवासयों की वजह से कई ये संक्रमण कहीं गांवों न फैलने लगे ये राज्य सरकारों और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में साफ कहा है कि जब तक हमारे पास कोई वैक्सीन या इसका कोई तोड़ नहीं मिल जाता है सोशल डिस्टैसिंग ही इस बीमारी के खिलाफ एक मात्र उपाय है. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों को यह भी चेताया कि कुछ दिनों में मानसून आने वाला है और मौसमी बीमारियों का भी दौर आएगा इसके लिए हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को अभी से और तैयार करना होगा.

इन सब चुनौतियों के बीच कई सेक्टरों में कामकाज शुरू हो गया या फिर शुरू करने की तैयारी है. जैसे रियल सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें हैं. वहां पर केंद्र सरकार की ओर से सोशल डिस्टैसिंग जैसी कई दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इस पर राज्यों के साथ-साथ लोगों की ध्यान रखना होगा. यहां एक बात और ध्यान में रखनी है विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि भारत में अभी कोरोना वायरस जुलाई के पहले आखिरी हफ्ते तक अपने चरम स्थिति में होगा. अभी तक इसलिए ज्यादा केस नहीं आए क्योंकि सरकार ने समय रहते कदम उठा लिए थे लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन हटेगा केस बढ़ते चले जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे घबराने की जरूरत नही है.

कोरोना संकट को देखते हुए 17 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन: सूत्र​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com