विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2020

लॉकडाउन सख्त होने से पहले तमिलनाडु में दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ीं धज्जियां 

तमिलनाडु भारत में कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,755 से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 22 लोगों की जान जा चुकी है.

Read Time: 2 mins
लॉकडाउन सख्त होने से पहले तमिलनाडु में दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ीं धज्जियां 
दुकानों पर लोगों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamilnadu) के प्रमुख शहरों में शनिवार को खरीदरी के लिए लोग बड़ी संख्या में किराने और सब्जियों की दुकानों पर एकत्र हुए. इस दौरान सोशल डिस्टैंंसिंग के नियमों को भी ताक पर रखा गया. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने कहा कि कि तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी. सरकार ने राजधानी चेन्नई समेत अन्य जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) को और सख्त करने का ऐलान किया था. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी देखी गई. 

शनिवार सुबह हजारों की संख्या में लोग किराने और सब्जियों की दुकानों में पहुंच गए ताकि किराने के सामान, सब्जियों और अन्य बुनियादी चीजों का स्टॉक किया जा सके. इस दौरान कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का भी जमकर उल्लंघन हुआ. 

  

तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को चेन्नई समेत मदुरै, कोयंबटूर, सलेम और तिरुपुर में चार दिन के लिए लॉकडाउन को और कड़ा करने की शुक्रवार को घोषणा की थी. इस दौरन, सभी किराना दुकानें और निजी इकाइयां बद  रहेंगी. सरकार ने निर्देश दिया था कि इस दौरान, सिर्फ मोबाइल वेजिटेबल आउटलेट और रेस्तरां से खाने की ऑनलाइन डिलिवरी की अनुमति होगी. हालांकि, अस्पताल की दुवा दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. 

तमिलनाडु भारत में कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,755 से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 22 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा चेन्नई प्रभावित है. य़हां 452 संक्रमण के मामले में हैं. वहीं, कोयम्बटूर में 141, तिरुपुर में 110, मदुरै में 56 और सलेम में 30 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 

वीडियो: मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग एक बहुत बड़ी चुनौती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बीएसपी नेता का शव पार्टी के दफ्तर में नहीं दफनाया जा सकता : हाईकोर्ट
लॉकडाउन सख्त होने से पहले तमिलनाडु में दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ीं धज्जियां 
मां ने मोबाइल छीना तो बेटी ने दे दी जान, हमारे बच्चों को आखिर ये हो क्या हो रहा है?
Next Article
मां ने मोबाइल छीना तो बेटी ने दे दी जान, हमारे बच्चों को आखिर ये हो क्या हो रहा है?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;