देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखा जा रहा है. भारत में अबतक 300 से अधिक लोग इसके चपेट में आ गए हैं. इधर सरकार की तरफ से इस संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 23 और 24 मार्च को सभी स्थायी व अस्थायी दुकानें, पटरी दुकाने, ठेले पर लगने वाले दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानें और प्रतिष्ठान जैसे अनाज, गल्ला, किराना, जनरल स्टोर, दूध, रसोई गैस, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, सब्जी, फल, दवाई की दुकानें पैथोलॉजी लैब, डॉक्टर क्लिनिक, निजी अस्पताल सहित अन्य सभी आवश्यक सेवा देने वाले संस्थान इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
चिदंबरम ने कोरोना वायरस पर सरकार को दिए टिप्स, बोले- PM का समर्थन करने के लिए कर्तव्यबद्ध हूं
साथ ही प्रशासन ने सभी ढाबे, मिष्ठान भंडार, जलपान गृह, रेस्टोरेंट, कॉफ़ी हाउस, कैफ़े, खाने पीने की दुकानों को 29 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. अधिकाधिक लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए और केवल जरूरी मरीजो पर फोकस करने के लिए जनपद के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों और क्लीनिक्स पर सामान्य OPD 29 मार्च तक बंद करने का भी आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि गैर जरूरी मरीज फ़ोन से ही अपने डॉक्टर से संपर्क कर सीधे दवा ख़रीदें और संक्रमण से बचें .
Coronavirus: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज हुई FIR में उठ रहे ये सवाल
सभी राजस्व न्यायलय में अगले 3 सप्ताह तक सामान्य तिथि दी जाएगी और केवल टाइम बाउंड आदेश वाले केस ही 24 मार्च के बाद सुने जाएंगे. सभी अभिलेखागार 29 मार्च तक बंद किये जा रहे हैं. इनसे कोई नकल जारी नही की जाएगी.राज्य सरकार के कार्यालयों में अल्टरनेटिव दिनों की रोस्टर जारी की जा रही है जो 29 मार्च तक चलेगी. आफिस के आधे कर्मचारी एक दिन आएंगे और आधे दूसरे दिन. फील्ड के कर्मचारी प्रतिदिन ड्यूटी करेंगे.
VIDEO: कोरोना वायरस की वजह से पंजाब में 'लॉकडाउन'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं